दिग्गज अदाकार मनोज कुमार (Manoj kumar) लेजेंड राज कपूर (Raj Kapoor) के बेहद अजीज हुआ करते थे... मनोज कुमार ने पहली बार राज कपूर को तब देखा था जब छोटे से मनोज ‘श्री 420’ (Shri 420) देखने गए थे.... वो दिल्ली के एक थिएटर में थे, तो शो के दौरान कुछ गुंडों के एक समूह ने वहां हंगामा कर दिया... ऐसे में राज कपूर ने मंच पर छलांग लगा दी थी... उनकी ये दिलेरी देख कर मनोज कुमार उनके फैन हो गए थे...